उबुन्टू लिनक्स को कंप्यूटर में स्थापित कैसे करें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.
इस लेख के प्रकाशित होते तक उबुन्टू १०.०४ जारी हो चुका है| इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं:
इस लेख में हम उबुन्टू को स्थापित करना सीखेंगे| उबुन्टू लिनक्स को कम्प्यूटर में दो तरह से स्थापित किया जा सकता है|
१. वास्तविक स्थापना: इसमे हार्ड डिस्क को फार्मेट करके अथवा यदि कोई और प्रचालन तंत्र स्थापित हो तो हार्ड डिस्क में विभाजन बनाकर स्थापित किया जा सकता है|
२. वूबी के जरिये स्थापना: यदि आपके कंप्यूटर में विन्डोज़ पहले से स्थापित है और आप हार्ड डिस्क में बिना विभाजन बनाये विन्डोज़ के साथ उबुन्टू स्थापित करना चाहते हैं तो वूबी के जरिये ऐसा किया जा सकता है| वूबी के जरिये स्थापना में एक फाइल बन जाती है जो की आभासी हार्ड डिस्क के रूप में कार्य करती है| इसी में लिनक्स स्थापित हो जाता है|दोनों ही प्रक्रियाएं आसन हैं| परन्तु वूबी वाली अधिक आसान है|

१. वास्तविक स्थापना प्रक्रिया को समझने के लिए इस वीडियो को देखें:

२. वूबी के जरिये लिनक्स स्थापित करने के लिए आपको विन्डोज़ में रहते हुए उबुन्टू की सीडी, सीडी ड्राइव में लगानी है फिर माई कंप्यूटर से सीडी ड्राइव खोलकर वूबी को क्रियान्वित करना है| इससे आपके सामने यह विंडो आ जाएगी:

उबुन्टू लिनक्स को कंप्यूटर में स्थापित कैसे करें 1

इसमे Install inside windows चुनिए| अब आपके सामने यह विंडो आ जायेगी:

उबुन्टू लिनक्स को कंप्यूटर में स्थापित कैसे करें 2
यहाँ जिस ड्राइव में आप उबुन्टू स्थापित करना चाहते हैं उसे चुने और अपनी आभासी डिस्क का आकार निश्चित करें|
उपयोगकर्ता नाम और कूटशब्द ध्यान से डालें क्योंकि बिना सही उपयोगकर्ता नाम और कूटशब्द के आप उबुन्टू में सत्रारंभ नहीं कर पाएंगे|
अब Install बटन पर क्लिक कर दें और थोड़ा इंतजार करें| स्थापना प्रक्रिया के पहले चरण के पूरा हो जाने के बाद कम्प्यूटर को पुन:चालू करें|आप अपना कम्प्यूटर ड्यूल बूट पाएंगे| बूट करने के लिए उबुन्टू का चुनाव करें| शेष प्रक्रिया स्वत: ही होते जाएगी| प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप उबुन्टू में काम कर पाएंगे|
यदि आपने उबुन्टू को वूबी के जरिए स्थापित किया है तो आप विंडोज़ के “एड रिमूव प्रोग्राम्स” से उसे हटा भी पाएंगे|

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This