रन कमांड को विंडोज़ ७ में पुन: पाएं

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

विंडोज़ एक्सपी से अलग विंडोज़ ७ के स्टार्ट मेन्यू में “रन” विकल्प नही नजर आता। पर यदि आपको इसकी जरूरत पड़ ही जाए तो क्या करें? “रन” विकल्प को दोबारा पाने के दो तरीके हैं:

पहला तरीका: स्टार्ट मेन्यू के खोज बक्से में “run” टाइप करें और आपको रन विकल्प ऊपर में दिख जाएगा।
रन कमांड को विंडोज़ ७ में पुन: पाएं 1

दूसरा तरीका:

१. टास्कबार में दाहिना क्लिक करें।

२. प्रापर्टीज़ विकल्प में क्लिक करें।

३.”Taskbar and StartMenu Properties” के डायलाग बाक्स में “स्टार्ट मेन्यू” टैब में जाएं।

४. अब “कस्टमाइज़” बटन पर क्लिक करें।

५. खुलने वाले डायलाग बाक्स में “Run Command” नाम का चेक बाक्स खोजें और उसे सक्षम कर दें।

६. “ओके बटन” पर क्लिक करें और फिर “एप्लाई बटन” पर क्लिक करके परिवर्तन लागू कर दें।

रन कमांड को विंडोज़ ७ में पुन: पाएं 2

अब आपको स्टार्ट मेन्यू में रन का विकल्प नजर आने लगेगा।

रन कमांड को विंडोज़ ७ में पुन: पाएं 3

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This